Tuesday, April 21, 2020

What is Prime number in Hindi (अभाज्य संख्या के बारे में जानकारी )

0

What is Prime number in Hindi 

prime number को हिंदी में अभाज्य संख्या कहा जाता है। आज हम अभाज्य संख्या के बारे में जानेगे की Prime number क्या है ?
prime number composite number से बिलकुल opposite है। तो चलिए सबसे पहले जानते है Definition Of Prime Number . 
Prime number in Hindi
Prime number in Hindi

definition of Prime number in Hindi 

prime number definition  in Hindi :-अभाज्य संख्या या prime number वह पूर्ण संख्या (Whole Number ) होती है। जो एक से बड़ी हो। तथा किसी भी दो (अपने अलावा )  whole number के multiply करने से न बने। 
उधारन के लिए 7 सात एक अभाज्य संख्या है। क्योंकि 7= 1 X 7 होता है। इसके अलावा यह किसी भी पूर्ण संख्या के गुणा होने पर नहीं बनता।
तो अब आप सोंच रहे होंगे की मेने prime नंबर की definition मे आपको कहा था की वह किन्ही भी दो whole number के गुणा करने से नहीं बनना चाहिए।
तो आपके जानकारी के लिए लिए बता दू की यह whole number उस number के अलावा नहीं होने चाहिए।
अब बात करते है Smallest Prime Number की

Smallest Prime Number in maths in hindi 

2 सबसे छोटी अभाज्य संख्या है। क्योंकि यह संख्या एक से बड़ी है तथा किन्ही भी दो अन्य पूर्ण संख्या के गुणा करने से नहीं बनती। इसके अलावा दो एकमात्र सम संख्या (Even number ) है जो की एक अभाज्य है। 
तो दोस्तों अब कहते है अगले प्रश्न की और और जानते है एक से 100 तक अभाज्य संख्याये। 
prime numbers from 1 to 100 

prime numbers from 1 to 100 


2, 3, 5, 7, 11, 13, 17, 19, 23, 29, 31, 37, 41, 43, 47, 53, 59, 61, 67, 71, 73, 79, 83, 89,और 97 एक से 100 के बीच आने वाले prime numbers है। 
तो दोस्तों ये थी आज की पोस्ट What is Prime number in Hindi (अभाज्य संख्या के बारे में जानकारी ) जिसमे हमने सीखा की 
what is prime number in hindi ? smallest prime number और फिर लास्ट में 1 to 100 prime numbers अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताये। 
कोई प्रश्न हो तो पूछे। और हाँ share करना न भूले। 
Author Image

About Rajat Thakur
Rajat एक विद्यार्थी है। जिन्हे खुद नयी चीजे सीखना तथा दुसरो को सिखाना बहुत पसंद है। वे इस ब्लॉग के माद्यम से अपने विचार दुनिया के साथ share करते है।

No comments:

Post a Comment